हक के लिये आवाज उठाना लोगों का अधिकार, बेटा और बेटी में अन्तर न करें-सचिव नीरज कुमार त्रिपाठी

प्रतापगढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला जज संजय शंकर पाण्डेय के निर्देशानुसार एवं सचिव सिविल जज सीनियर डिवीजन नीरज कुमार त्रिपाठी जी व न्यायाधीश ललिता यादव के दिशा निर्देश में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत तहसील लालगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनपुर के प्राथमिक विद्यालय एवं लालगंज स्थित सरस्वती महाविद्यालय के सभागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार त्रिपाठी ने की। इस दौरान उन्होनें लोगों को लोक अदालत, मध्यस्थता तथा लोगों की आधारभूत जरूरतों जैसे बिजली, पानी, टेलीफोन तथा चिकित्सक सेवाओं के बारे में जागरूक किया व लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क कानूनी सलाह व सहायता के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि अधिकारों के हनन होने की अवस्था में लोगों को अपने हक के लिये आवाज उठाने का अधिकार है। उन्होने कहा कि बेटा और बेटियों में भेदभाव एवं अन्तर न करें, बेटियां सभी क्षेत्रों में लड़कों में बराबरी कर रही है, लड़कियों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें आत्म निर्भर बनाना चाहिये।कार्यक्रम में उपस्थित तहसीलदार जावेद अंसारी ने बताया कि इन शिविरों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले की सभी ग्राम पंचायतों में घर द्वार तक कानून की जानकारी पहुॅचाना सुनिश्चित किया जा रहा है। शिविर में उपस्थित विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी एडवोकेट/मीडिएटर ने लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं सहित लोक अदालत, मध्यस्थता, निःशुल्क विधिक सेवा के बारे में जानकारी दी। शिविर के दौरान पीएलवी निरंजन प्रकाश तिवारी ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे इस जागरूकता अभियान का महत्व समझाया एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान जागरूकता से सम्बन्धित पम्फलट एवं प्रचार सामग्री भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में एडीओ कोआपरेटिव लालगंज, ग्राम पंचायत अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। ज्ञान प्रकाश शुक्ला एडवोकेट ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।