बकरी चोरी कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

बांदा। थानाध्यक्ष पैलानी उमेश कुमार सिंह की टीम ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के पिपरही मोड़ के पास से जिला सहित अन्य जनपदों में गिरोह बनाकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बोलेरो गाड़ी का प्रयोग कर अवैध शस्त्रों से लैस होकर बकरी चोरी कर भाग रहे अभियुक्तों लल्लू पुत्र कल्लू, छोटू उर्फ सलमान पुत्र अब्दुल अजीज, सोनू कुमार पुत्र रामकिशुन, जावेद पुत्र राजेश उर्फ जान मुहम्मद निवासीगण जनपद फतेहपुर को धर दबोचा। उनके कब्जे से एक बोलेरो अवैध नंबर प्लेट सहित तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, चार हजार रुपये व एक बकरी बरामद हुई। अभियुक्तों ने बताया कि वह एक गिरोह के रूप में साथ मिलकर बकरी व अन्य वस्तु चोरी कर बेचने का कार्य करते हैं। साथ ही चोरी करने जाने से पूर्व अपनी पहचान छुपाने तथा गाड़ी की कोई पहचान न कर पाए, इसलिए हम अपनी गाड़ी में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी के कार्य को अंजाम देते है। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुभाषचंद्र, ओमप्रकाश द्विवेदी, मुख्य आरक्षी रामकिशोर यादव, आरक्षी जितेंद्र कुमार, रजित यादव, प्रशांत यादव, प्रियंक कुमार, उमेश कुमार, अखिलेश कुमार आदि शामिल रहे।