सोनभद्र। प्रख्यात साहित्यकार,मशहूर शायर दुद्धी निवासी दिल्ली रहवासी सैय्यद कैमंरूल हसन सोनभद्री की माता जी का 74 वर्ष की आयू में दिल्ली के एक अस्पताल में आज सुबह निधन हो गया । वे अल्जाइमर रोग से पीड़ित थी, यह खबर सुनते ही सोनभद्र के साहित्यकारों में शोक की लहर दोड़ गई। हसन सोनभद्री की माता जी को श्रद्धान्जलि हेतु एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सोनभद्र के गौरव साहित्यकार पं0 अजय शेखर ने की। उन्होनें बताया कि हसन सोनभद्री की माता जी का पार्थिव शरीर दिल्ली से दु़द्धी के लिए रवाना हो चुका है जो देर रात्रि तक दुद्धी पहुंच जायेगा। कल सुबह 10 बजे उनका पार्थिव शरीर सुपुर्दे खाक किया जायेगा। मृतक आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौर रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए दुआ की गयी।शोक सभा में पं0 अजय शेखर,चन्द्रकांत शर्मा,विकास वर्मा,विजय कुमार जैन,जे0बी0 सिंह,अशोक श्रीवास्तव,रामप्रसाद यादव,फरीद अहमद,अशोक विश्वकर्मा,विकास शाक्य,अब्दुल हई,प्रद्युम्न तिवारी,उमेश जालान,राधेश्याम बंका,इकराम खां,राजेश सोनी,आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post