अंजुमनों ने पेश किया नातिया कलाम

जौनपुर। मुंगरा बादशाह पुर में बीती की रात को जश्न- ए ईद मिलादुन्नबी अकीदत के साथ मनाया गया। नबी की शान में नातिया कलाम का दौर पूरी रात चला जिसमे सैकड़ो लोगो ने शिरकत किया। जलसे में अंजुमन कमेटियों की ओर से नबी की शान में नातिया कलाम पेश किया गया। मछलीशहर रोड स्थित डॉ. मुस्ताक अहमद के आवास के पास से जुलूस निकला जो सिपाह में समाप्त हुआ। जुलूस के आगे अंजुमन टीमें नातिया कलाम पढ़ के चल रहे थे। मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर आयोजित जलसे में अखाड़ा हुसैनिया, अंजुमन मंसूरिया कमेटी, अंजुमन गुलाम ए मुस्तफा व दीनी सहित सात से अधिक बाहरूनी व अंदरूनी अंजुमनों ने शिरकत किया। अंजुमन मंसूरिया कमेटी के मकसूद अंसारी ने मेरे खुदा मेरा इतना सा काम हो जाए, नबी के चाहने वालों में नाम हो जाए… ने सबके दिलों का छू लिया। चांद दशाहपूरी ने कहा जो कुरान लाया है, वह नबी हमारा है..। अंजुमन कमेटियों की ओर से लगे स्टालों पर नात पेश करने वाले अंजुमन टीमों को पुरस्कार देकर नवाजा गया। विद्युत के टिमटिमाते रंग-बिरंगी झालरों की सजावट की गई थी। थाना प्रभारी सदानंद राय देर रात तक बारावफात को संपन्न कराने के लिए पुलिस बल के साथ तैनात थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब ने दुनिया को शांति का संदेश दिया था। उसे जीवन में अपनाकर प्रेम और भाईचारे का समाज बनाएं।मुख्य अतिथि जफर मंसूरी ने जगह-जगह लगे अंजुमन कमेटी के स्टालों पर पहुंचकर अंजुमन कमेटी का उत्साह वर्धन किया।संचालन मो. खालिद अंसारी व अकरम ने किया।