बिना सूचना बैठक से अनुपस्थित रहने पर मण्डी सचिव से स्पष्टीकरण देने के दिए निर्देश

प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार मण्डल समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया है कि उद्योग बन्धुओं से सम्बंधित प्रकरणों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उद्योग बंधुओं से जुड़े प्रकरणों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर दर्ज आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित करने का निर्देश सभी सम्बंधित विभागों को दिया है। साथ ही साथ यह भी हिदायत दी कि निर्धारित समय सीमा के अंदर आवेदन पत्रों का निस्तारण न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने उद्योग बन्धुओं से प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जो भी प्रकरण लम्बित है, उसे सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराने के निर्देश दिये है। उद्योग बन्धुओं के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र एन0एस0आई0सी0, नैनी में विद्युत कटौती के सम्बंध में शिकायत पर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी का भी कनेक्शन काटने से पूर्व सम्बंधित को सूचित करें तथा कटौती का समय निर्धारित रहें। उन्होंने कैम्प लगाकर विद्युत बिल जमा कराने सहित अन्य कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है।इसी क्रम में जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल की बैठक की। व्यापारियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बंधित सभी विभागों को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण अपने स्तर पर कराना सुनिश्चित करें। इसके उपरांत भी अगर समस्याओं का निस्तारण न हो पाये, तो उसे उनके समक्ष प्रस्तुत करें। बैठक से अनुपस्थित रहने पर मण्डी सचिव से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। बिजली विभाग से सम्बंधित प्राप्त शिकायतों पर जिलाधिकारी ने आ रही शिकायतों को तत्काल दूर कराने के निर्देश बिजली विभाग के अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी यात्रायात को निर्देशित किया है कि शहरों में जाम की स्थिति को देखते हुए गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था निर्धारित स्थान पर की जाये, जिससे कि व्यापारियों एवं आमजन मानस को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर इस अवसर पर जीएमडीआईसी ए0के0 चैरसिया, उपायुक्त वाणिज्य कर सहित सम्बंधित अधिकारीगणों के अलावा उद्योग बंधु से मुरारी लाल अग्रवाल, नटवर लाल, संतोष त्रिपाठी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।