देव दीपावली की तैयारी के लिए अधिकारियों से मिले पदाधिकारी

चहनियां। बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी मां गंगा के तट पर आयोजित होने वाले 12वें देव दीपावली को भव्यता प्रदान करने हेतु गंगा सेवा समिति के पदाधिकारी बुधवार को अपर जिला पंचायत राज अधिकारी से मिलकर चर्चा किया और कार्यक्रम की रूपरेखा बनाया। बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर प्रति वर्ष होने वाले देव दीपावली को इस वर्ष और अधिक भव्य बनाने के लिए ज़िला पंचायत अपर अधिकारी से भाजपा नेता अरविन्द पाण्डेय व गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने मुलाक़ात करके विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यक्रम की रूप रेखा बनायी। साफ़ – सफ़ाई हेतु एड़ीपीआरओ ने बीडीओ चहनियां को निर्देशित किया। अरविन्द पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष देव दीपावली का 12वाँ वर्ष है । उन्होंने इस विख्यात आयोजन का श्रेय अध्यक्ष दीपक जायसवाल के त्याग, तपस्या को दिया । गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बताया कि सारी तैयारियाँ कर ली गयी है । गंगा सेवक अपने दायित्वों के प्रति सजग है । इस वर्ष हम भव्य और दिव्य देव दीपावली के आयोजन को प्रतिबद्ध है ।