सोनभद्र। प्र0 उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष-2021-22 में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्राविधानित ट्रेडों में जैसे-बढ़ई, दर्जी, हलवाई लाभार्थियों को प्रशिक्षण कराया जाना है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जनपद के सभी जरूरतमन्द पारम्परिक करीगरों से अनुरोध है कि उपरोक्त योजना का लाभ लेने के लिए उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उ0ा्र0 सरकार के लाभार्थीपरक योजनाओं के ई-सेवा पोर्टल ीजजचरूध्ध्कपनचउेउमण्नचेकबण्हवअण्पद पर आनलाईन आवेदन 2 नवम्बर, 2021 तक किया जा सकता है। जिसकी हार्डकापी कार्यालय-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, लोढ़ी सोनभद्र में जमा कराना सुनिश्चित करेंगें साथ ही उपरोक्त कार्यालय से विसतृत जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। उक्त योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष की होनी चाहिए, आवेदक को प्रारम्परिक कारीगरी जैसे-दर्जी, हलवाई, बढ़ई, आदि व्यवसाय से जुड़ा होना अनिवार्य है। ऐसे व्यक्ति भी पात्र होंगें, जो परम्परागत कारीगरी करने वाले जाति से भिन्न हो ऐसे आवेदकों को प्रमाण के रूप में ग्राम प्रधान,अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा नगर पालिका,नगर निगम द्वारा परम्परागत कारीगरी से जुड़ें कार्य करने का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।