जीएसटी ने खत्म कर दिया खुदरा व्यापार

चित्रकूट। उप्र समाजवादी व्यापार सभा के निर्देश पर बुधवार को जिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आनलाइन व्यापार के विरोध में कार्यालय से जुलूस निकाला। ट्रैफिक चैराहा होते हुए पटेल तिराहा, मिशन रोड, पुरानी बाजार स होकर कार्यालय में गोष्ठी की गई। जिसकी अध्यक्षता सभा के जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने की। उन्होंने व्यापारी विरोधी भाजपा सरकार की नीतियों पर जोरदार हमला बोला। कहा कि संविधान, लोकतंत्र, किसान, मजदूर, महिलाओ के साथ व्यापारियों की घोर विरोधी है। मोदी सरकार की नोटबंदी गलत तरीके से लागू की गई। जीएसटी ने मध्यम और खुदरा व्यापार को पूरी तरह से खत्म कर दिया। छोटा व्यापार करने वाला व्यापारी भुखमरी के हालात में पहुंच चुका है। जिला महासचिव हिमांशु गुप्ता ने आवाहन किया कि दीपावली में ऑनलाइन खरीदारी न करें। आसपास के बाजार में दुकानदारों से ही सामग्री खरीदें। इस मौके पर नरेन्द्र यादव, उमाकांत यादव, अनुज निगम, गन्नू गुप्ता, अभिमन गुप्ता, संजय पटेल, मोहम्मद रेहान, अकील खान, सोमनाथ गुप्ता, गोपीचंद यादव, राधे यादव, सुरेश यादव, राजकिशोर विश्वकर्मा, पीयूष, शिव नारायण, लतीफ सौदागर, लाला साहू आदि सपाई मौजूद रहे।