
चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा इं अमित किशोर, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर की उपस्थिति में महाकैम्प का आयोजन जगदगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय सभागार में संपन्न हुआ।शासन से लागू महत्वाकांक्षी एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत विद्युत उपभोक्ताओं के बकाए पर लगे विलंबित भुगतान अधिभार में छूट देकर लाभान्वित किए जाने के क्रम में प्रचार प्रसार के लिए समस्त ग्राम प्रधानों, जन सेवा केंद्र संचालक आमंत्रित किए गए थे। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा एससी सीआई चित्रकूट शाखा एवं आर्यस ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने आयोजन किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि ओटीएस के माध्यम से उपभोक्ताओं के बिलों का समाधान करें। सरचार्ज काफी लगाया जाता है। जिसके समाधान करने के उद्देश्य से योजना लागू की गई है। ताकि उपभोक्ता अनावश्यक रूप से परेशान न हो। कहां की दो किलो वाट के उपभोक्ताओं का सरचार्ज शत प्रतिशत माफ किया जाएगा। दो से पांच किलो वाट तक के उपभोक्ताओं के बिलों पर 50 प्रतिशत छूट मिलेगी। प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं के लिए 24 घंटे तथा 18 घंटे विद्युत आपूर्ति कर रही है। विद्युत बिलों में समस्या जरूर होती है उसका निस्तारण कराया जाएगा। जनपद में लगभग सौ करोड़ से ऊपर के बकाया बिल है। जिसमें इस योजना का लाभ उठाकर बिल जमा कराएं। नकारात्मक सोच को बदलें। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कहां की विद्युत बिलों का सरचार्ज माफ होगा। अधिक से अधिक लाभ लें। उन्होंने ग्राम प्रधानों, जन सेवा केंद्र संचालकों से कहा कि योजना का प्रचार प्रसार कराकर गांव के लोगों को लाभ दिलाएं। अगर कहीं पर पुलिस की आवश्यकता हो तो अवगत कराएं। अच्छा कार्य करेंगे तो उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। प्रबंध निदेशक ने कहा कि प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की समस्या हुई थी तो मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री ने बढ़े हुए दाम में विद्युत खरीद कर प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराया है। जिसमें शहर में 24 गांव में 18 घंटे की विद्युत सप्लाई की जा रही है। एकमुश्त समाधान योजना को लेकर सरकार आई है। शासन 12 रुपए की दर से विद्युत की खरीद कर रही है। उपभोक्ताओं को 5 व 6 रुपए दर से विद्युत की आपूर्ति हुई है। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि जनपद का जो लक्ष्य लगभग 122 करोड़ का रखा गया है उसकी लगातार समीक्षा कर शत प्रतिशत कराएं। उन्होंने कहा जनपद में एक लाख 18 हजार उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना का शुभारंभ देवभूमि चित्रकूट से किया गया है। मुख्य अभियंता बांदा विद्युत वितरण खंड पीके झा ने कहा कि 30 नवंबर तक एकमुश्त समाधान योजना लागू की गई है। लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित कराया जाएगा। विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता, वरिष्ठ अधिकारियों ने अतिथियों को शाल, स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों ने अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों, जन सेवा केंद्र संचालकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के बच्चों एवं अध्यापक भी पुरस्कृत हुए हैं। कार्यक्रम का संचालन अधीक्षण अभियंता वर्कशॉप दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड रवि अग्रवाल ने किया। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता पीके मित्तल, अधिशासी अभियंता कर्वी आरएस वर्मा, अधिशासी अभियंता राजापुर केके वर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत मीटर अनिल दुबे, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर आदि मौजूद रहे।