गायघाट पुल के नीचे संदिग्ध दशा में मिली महिला अधिवक्ता की जूती व पर्स

प्रतापगढ़। घर से जिला मुख्यालय को निकली महिला अधिवक्ता के घर वापिस नहीं लौटने पर परिजनों ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। लेकिन जब अधिवक्ता की जूती व पर्स गायघाट के पास मिलने से लोग तरह तरह के कयास लगाने के लिए विवश हैं। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।इस मामले को लेकर अधिवक्ता आक्रोशित हैं। यह मामला थाना अंतू के जगन्नाथ पांडेय का पुरवा का है। अधिवक्ता प्रतिभा ओझा 28 पुत्री अरुणेश ओझा जिला कचहरी में वकालत करती हैं। मंगलवार की सुबह करीब दस बजे वह घर से जिला मुख्यालय आई थी। इस बीच संदिग्ध दशा में गायघाट पुल के पास बैग व जूता मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर सिविल लाइन चौकी पुलिस मौके पर पहुंच कर अधिवक्ता की खोजबीन कर रही है।घटना पर लोगों की भारी भीड इकट्ठा हो गई। अधिवक्ता के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाबत स्वजनो ने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी है।फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।