दीपावली एवं छठ पर्व से पूर्व समस्त स्थानीय निकाय चलाएंगे विशेष सफाई अभियान

देवरिया ।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने वर्चुअल माध्यम से नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने दीपावली एवं छठ पर्व से पूर्व नगर पालिका परिषद तथा जनपद के सभी नगर निकायों को विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही जनपद के समस्त स्थानीय निकायों को संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु नियमित फॉगिंग करने के लिए आदेशित किया।जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली एवं छठ पर्व पर नागरिकों को स्वच्छ परिवेश उपलब्ध कराना नगर निकायों की प्राथमिक जिम्मेदारी है, जिससे नागरिक स्वच्छ माहौल में त्यौहार का उत्सव मना सकें। सभी नगर निकाय अपने-अपने कार्य क्षेत्र में नालियों की सफाई का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने नगर निकायों द्वारा कम राजस्व वसूली करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने समस्त निकायों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी कमर्शियल भवनों जैसे गेस्ट हाउस, नर्सिंग होम, होटल, धर्मशाला सहित अन्य भवनों/सम्पत्तियों का सर्वेक्षण नियमानुसार सुनिश्चित कर नए लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने राजस्व वसूली के कार्य में लापरवाही परिलक्षित होने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।जिलाधिकारी ने मच्छर जनित संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु नियमित फागिंग एवं दवा का छिड़काव करने का निर्देश दिया। पाइप लाइन विस्तार परियोजना के तहत बिछाई जा रही पाइपों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 25 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की एडीएम स्तर का अधिकारी मौके पर जाकर पाइप की गुणवत्ता की जांच करेगा। जिलाधिकारी ने सलेमपुर में डंपिंग ग्राउंड का काम शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के दौरान  स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहरी आवास योजना, नगरीय झील पोषण संरक्षण योजना, अन्येष्टि स्थल का निर्माण, 15वें वित्त आयोग से सम्बंधित कार्यों की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान एडीएम (प्रशासन) कुँवर पंकज, एसडीएम सुनील सिंह, एसडीएम संजीव उपाध्याय, ईओ नगर पालिका रोहित सिंह, अमिताभ मणि त्रिपाठी, अंकिता सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।