नई गन्ना प्रजाति १५०२३ की नर्सरी किसान अवश्य लगाए

बहराइच। पारले वंâपनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी ने फील्ड भ्रमण के दौरान किसानो से अनुरोध करते हुवे कहा कि नई गन्ना प्रजाति १५०२३ की पैदावार ०२३८ प्रजाति से भी अधिक है। इसलिए किसान भाई इस प्रजाति की नर्सरी तैयार कर ले। जिससे आगे के लिए बीज तैयार हो जाये। वंâपनी द्वारा १५०२३ प्रजाति का बीज वितरण किया जा रहा है। बीज के लिए अपने सम्बंधित गन्ना अधिकारियो से संपर्वâ करे। सबसे पहले बीज तैयार करे और एक आँख का टुकड़ा ही सावधानी पूर्वक काटे। जिससे आँख खराब ना हो उसके बाद बीज शोधित करे। बीज शोधन हेक्सास्टोप फपूâदीनाशक दवा इमिडा क्लोरप्रिड यूरिया पानी का घोल बनाये और बीज को कम से कम ३० मिनट तक शोधित करे इससे जमाव अच्छा होगा। खेत की तैयारी के समय ट्राइकोडर्मा, पीएसबी कल्चर, ऐसीटोबैक्टर को कम्पोस्ट या पारले जैविक खाद में मिलाकर प्रयोग करे इसके बाद ट्रेंच ओपनर से ५ फिट की दूरी पर ४ लाइन में बनाये। उनमे से केवल २ लाइन ही िंसगल बड एक फिट की दूरी पर लगाए। इस विधि में केवल २ वुंâतल बीज एक बीघा में लगेगा। बुवाई से पूर्व लाइन में रासायनिक खाद एनपीके, म्यूरेट ऑफ पोटाश, यूरिया, सल्फोिंजक का प्रयोग करे।