मरम्मतीकरण के बाद पंचायत भवन का सदर विधायक ने किया लोकार्पण

फतेहपुर। हसवा ब्लाक के ग्राम पंचायत कुसुंभी में सदर विधायक विक्रम सिंह ने पंचायत भवन का मरम्मतीकरण कराकर उसका लोकार्पण कर ग्राम पंचायत को सौंपा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवा ठाकुर ने सदर विधायक का माला व चाँदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया। चाँदी के मुकुट को विधायक ने एक अतिवृद्ध महिला को सौंप दिया। विधायक के इस सराहनीय दृश्य से पूरा गाँव प्रसन्न हो गया। वृद्ध महिला ने सदर विधायक को आशीर्वाद दिया। पंचायत भवन का मरम्मतीकरण, रंगाई पुताई, विद्युतीकरण, कम्प्यूटर, बाउंड्रीवाॅल इत्यादि का कार्य लगभग दो लाख रूपये की लागत से कराया गया। सदर विधायक ने लोगों से कहा कि सभी से मिल रहा स्नेह ही उनका उपहार है। सभी का आशीर्वाद उन्हें सदैव मिलता रहे। कृषि प्रधान जिला होने के कारण उन्होने इस जिले को एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत आर्गेनिक जिला घोषित करवाया। एफपीओ के माध्यम से किसानों तक सरकारी सभी सुविधाएं पहुँचे ऐसे प्रयास जारी हैं। कहा कि विवेकानन्द यूथ क्लब, दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साईकिल, बूथ अध्यक्षों का बीमा, लोगों की अन्य स्तर से मदद अपने वेतन से कीहै। उन्होने लगभग 250 लोगों को मुख्यमंत्री के जरिए उपचार हेतु मदद करवाई है। ब्लाक प्रमुख विकास पासवान ने सदर विधायक की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि मेडिकल काॅलेज, केन्द्रीय विद्यालय, विद्युत ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग की कार्यशाला, बडी-बडी सडकों का नवनिर्माण कराने में विधायक श्रेय रहा। इस मौके पर शिव बहादुर, अनूप शुक्ला, वीर बहादुर वीरू, विजय यादव, सूर्यभान गौतम, चुन्नू तिवारी पूर्व प्रधान, जनार्दन, पिन्टू सिंह, विष्णू सिंह, राजू ंिसह, श्यामू, समर बहादुर, नितिन शुक्ला प्रधान बुधरामऊ, मानस मिश्रा, राजू शुक्ला, अनिल बाबा पूर्व सभासद, अतुल सिंह, सुशील तिवारी भी मौजूद रहे।