आईआईएससी यूनिवर्सिटी ग्लोबल रैंकिंग में शुमार, मोदी ने की सराहना

बेंगलुरू | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में बेंगलुरू स्थित प्रतिष्ठित भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) की क्यूएस विश्व विश्वविद्यालय की वैश्विक रैंकिंग में शामिल होने पर सराहना की है।श्री मोदी ने एक ट्वीट में आईआईएससीए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानए बॉम्बेए आईआईटी दिल्ली को बधाई दी और कहा कि देश के विश्वविद्यालयों और संस्थानों को वैश्विक उत्कृष्टता सुनिश्चित करने और छात्रों को बौद्धिक रूप से सशक्त बनाने की पुरजोर कोशिश जारी है।कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने आईआईएससी को क्यूएस विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष अनुसंधान संस्थानों में शुमार होने के लिए बधाई दी और कहा कि आईआईएससी प्रत्येक भारतीय का गौरव है।