पेट्रोल और डीजल हुआ महंगा

मुंबई । घरेलू बाजार में बुधवार के ‎दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई। डीजल कई शहरों में 110 रुपए के पार और पेट्रोल 120 के पार पहुंच चुका है। बीते दो दिन दाम नहीं बढ़े लेकिन बुधवार पेट्रोल और डीजल में 35 पैसे तक दाम बढ़े हैं। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 107.94 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। आखिरी बार 5 सितंबर को दाम कम किए गए थे, तब देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल 15 पैसे तक सस्ता हुआ था। कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है- नई दिल्‍ली पेट्रोल 107.94 रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 96.67 रुपए प्र‎ति लीटर, मुंबई पेट्रोल 113.80 रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 104.75 रुपए प्र‎ति लीटर, कोलकाता पेट्रोल 108.45 रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 99.78 रुपए प्र‎ति लीटर, चेन्‍नई पेट्रोल 104.83 रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 100.92 रुपए प्र‎ति लीटर, नोएडा पेट्रोल 105.10 रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 97.32 रुपए प्र‎ति लीटर, बेंगलुरु पेट्रोल 111.70 रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 102.60 रुपए प्र‎ति लीटर और हैदराबाद पेट्रोल 112.27 रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 105.46 रुपए प्र‎ति लीटर ‎बिक रहा है।