बांदा। अमन के परिजनों को न्याय दिलाने और हत्यारों की गिरफ्तारी किए जाने को लेकर ब्राम्हण चेतना समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री और अपर मुख्य सचिव गृह को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि अमन के परिजनों को न्याय दिया जाए।ब्राम्हण चेतना समिति के पदाधिकारियों ने सौपे गए ज्ञापन में मांग की है कि जघन्य हत्या की निष्पक्ष जांच शासन स्तरीय एसआईटी व सीबीआइ अथवा न्यायिक जांच कराई जाए। क्योंकि इलाकाई पुलिस की भूमिका निष्पक्ष प्रतीत नहीं हो रही है। इसके साथ ही हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी किए जाने के साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा दिलाई जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पीड़ित परिवको उचित वित्तीय सहायता और एक सदस्य को नौकरी प्रान की जाए, स्थानीय पुलिस और डाक्टर के अनियमित कार्य व्यवहार व आचरण की उच्च स्तरीय जांच कराकर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि अमन हत्याकांड से पूरा ब्राम्हण समाज बेहद व्यथित और असुरक्षित महसूस कर रहा है। एक पखवारे के बाद भी हतयारों की गिरफ्तारी न होने से ब्राम्हण समाज बेहद खफा है। ज्ञापन देते समय जिलाध्यख सत्यनारायण अवस्थी, भारत मिश्र उपाध्यक्ष, बलराम तिवारी संयोजक, बैजनाथ शर्मा महामंत्री, जगत प्रसाद त्रिपाठी, अंबिका प्रसाद मिश्र मंडलीय अध्यक्ष, निर्मला तिवारी जिलाध्यक्ष, विनोद द्विवेदी केन्द्रीय महामंत्री, नंदकिशोर त्रिपाठी मंडली संयोजक, कृष्णदत्त शुक्ला आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post