जल जीवन मिशन कार्यक्रम में महिलाओं को किया गया प्रशिक्षित

चहनियां । जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत चन्दौली के ग्राम पंचायतों में अधिष्ठापित समस्त पेयजल श्रोतों की जल गुणवत्ता जांच एफ टी के व एच टू एस वायल के माध्यम से एडीओ पंचायत इंद्रभूषण दुबे की देखरेख में दो दिवसीय प्रशिक्षण खण्ड बिकास सभागार में सम्पन्न हुआ । 91 ग्राम पंचायत की समूह महिलाओं को खण्ड बिकास अधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी द्वारा किट वितरित किया गया । जल परीक्षण प्रशिक्षण का कार्य राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा नामित मास्टर ट्रेनर विनोद कुमार पांडेय द्वारा प्रतिभागियों को जल संरक्षण एवं उसके प्रबंधन , दूषित जल के उपयोग से होने वाली जल जनित बिमारियों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गयी । खण्ड बिकास अधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि जल के बिना जीवन अधूरा है । जल को दूषित होने से बचाना है । जिस प्रकार जल का स्तर गिरता जा रहा है उसे बचाने की जरूरत है । ब्यर्थ में जल को नुकसान न करने के लिए लोगों को जागरूक करें । इस दौरान राजेंद्र प्रसाद मौर्य, जे ई जलनिगम सत्येंद्र कुमार ,  चयनित आईएसए प्रतिनिधि एम. पी. सिंह, धीरज त्रिपाठी , सहराज अली, राहुल कुमार सिंह आदि सैकड़ो समूह की महिलाएं उपस्थित थी ।प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सतीश चंद्र त्रिपाठी खंड विकास अधिकारी चहनियां द्वारा किया गया ।