बहराइच। बालमन एवं उनकी प्रतिभा का समुचित विकास शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शासन ने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकाल्पत है। इन प्रयासों का प्रभावी परिणाम अब परिलक्षित भी होने लगा है। यह उदगार वरिष्ठ एआरपी राज किशोर सह ने बौण्डी संकुल फखरपुर की मासिक बैठक मे प्राथमिक विद्यालय साईगांव मे व्यक्त किए। वरिष्ठ शिक्षक संकुल साकेत भूषण तिवारी ने सभी छात्रों की डीबीटी की अद्यतन प्रगति की समीक्षा किया। उन्होंने बताया कि डीबीटी शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता मे है। कोविड काल के पश्चात सभी छात्रों को उनके अभिभावकों के बैंक खाते में धनराशि ट्रान्सफर की जानी है। शिक्षक संकुल अमित आर्या, नकुल कुमार ने जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा विद्या ज्ञान परीक्षा तथा प्रतिभा खोज परीक्षा पर सभी शिक्षकों को शासन के मंतव्य से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सभी पात्र छात्रों का परीक्षा फार्म अवश्य भराये जाये। बैठक मे शिक्षक चंचरीक पांडेय, विभा देवी, बृज राज सह, सौरभ गुप्ता, मंजू देवी, अभिषेक मौर्या सहित संकुल के सभी शिक्षक उपास्थत रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post