जौनपुर। जलालपुर के बयालसी इंटर कालेज के स्व0 मथुरा सिंह सभागार में शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी हुई । मुख्यातिथि जफराबाद विधायक हरेंद्र सिंह ने कहा कि 2017 के पहले की तुलना में आज परिषदीय विद्यालयों की भौतिक व शैक्षणिक परिवेश में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। इस बदलाव में सरकार व परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की समवेत भूमिका रही है। एक तरफ जहाँ सरकार ने विद्यालय को कायाकल्प के अठारह मानकों के तहत संतृप्त कर उसे भौतिक रूप से मजबूत किया तो दूसरी तरफ हमारे शिक्षकों ने अपनी मेहनत से न सिर्फ बच्चों के ठहराव को सुनिश्चित किया है बल्कि नामांकन को भी बढ़ाया है।विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष/प्रांतीय अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि शिक्षकों में अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाने की होड़ लगी है जो एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का परिचायक है। यदि समय रहते हमारे शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण हो जाए तो फिर उनका भागदौड़ से समय बचेगा जो विद्यालय व बच्चों के लिए उपयोगी साबित होगा।खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालपुर शशिकांत श्रीवास्तव ने कहा कि कि हमें जलालपुर के अपने शिक्षकों की कार्यक्षमता उनकी कार्यकुशलता पर पूर्ण विश्वास है जल्द ही जलालपुर जनपद का प्रेरक ब्लाक बनेगा। कार्यक्रम का संचालन आशीष ने किया। आमोद सिंह रिंकू, जिला संगठन मंत्री अश्वनी कुमार सिंह, संतोष सिंह बघेल, संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह, ब्लाक अध्यक्ष गिरीश सिंह सहित भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post