शेयर बाजार की तेज शुरुआत

मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार की मंगलवार को तेजी से शुरुआत हुई। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और टेक महिंद्रा के शेयरों में आई बढ़त से बाजार में यह बढ़त आई है। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 318.7 अंक करीब 0.52 फीसदी उछलकर 61,285.75 पर कारोबार कर रहा था। वहीं इसी प्रकार पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 93.75 अंक तकरीबन 0.52 फीसदी बढ़कर 18,219.15 पर पहुंच गया।सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा करीब छह फीसदी की बढ़त टेक महिंद्रा के शेयरों में आई। इसके अलावा भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एलएंडटी, आईटीसी और एसबीआई के शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, एचयूएल और डॉ रेड्डीज के शेयर नीचे आये हैं। वहीं गत दिवस सेंसेक्स 60,967.05 पर जबकि निफ्टी 18,125.40 पर बंद हुआ था।