दोआबा को मेडिकल कालेज की मिली सौगात

फ़तेहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार सिद्धार्थनगर जनपद से 2329 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश के नौ मेडिकल कालेजों जिसमे फतेहपुर, एटा, हरदोई, देवरिया, जौनपुर, मिर्ज़ापुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर एवं गाजीपुर है। जिनका रिमोट बटन दबाकर लोकार्पण किया। जनपद में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखने व उद्घाटन का आयोजन अमर शहीद जोधा सिंह अटैया, ठा0 दरियांव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय के प्रसाशनिक भवन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जनपद के प्रभारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री, कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी, सदर विधायक विक्रम सिंह, खागा विधायक कृष्णा पासवान, करन सिंह पटेल रहे। प्रधानमंत्री द्वारा रिमोर्ट से फीता काटकर चिकित्सा महाविद्यालय का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहाकि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबके प्रयास से मेडिकल कॉलेज के शुरू होने से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में विस्तार होगा। स्वस्थ भारत व निरोग भारत के लिए देश आगे कदम बढ़ा रहा है, डबल इंजन की सरकार में देश व प्रदेश में आरोग्य जन जीवन को स्थापित करने का निरन्तर प्रयास कर रही है। मेडिकल कॉलेज में हिन्दी सहित अन्य भाषाओं में पढ़ाई का विकल्प है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये गए शौचालयों के उपयोग से कई तरह की बीमारियों से निजात मिली है। प्रदेश में अब 63 मेडिकल कालेज बन चुके है जिन जनपदों में मेडिकल कॉलेज नही है उनमें भी नियमानुसार भूमिपूजन कराकर निर्माण कार्य कराया जाएगा। स्वच्छ, स्वस्थ, समृद्ध भारत की दिशा में मेडिकल कॉलेज के शुरू होने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी। 9 मेडिकल कॉलेज शुरू होने पर पूर्वी भारत का चिकित्सा क्षेत्र का हब बनेगा। मेडिकल कॉलेज से चिकित्सक बनेंगे व स्वास्थ्य सुविधाओं का भी लाभ जनमानस को मिल सकेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वतंत्रता के पूर्व तीन मेडिकल कॉलेज और 1947 से 2016 तक 12 मेडिकल कॉलेज एवं वर्ष 2017 से अब तक 63 मेडिकल कॉलेज है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के उपरांत हर घर में शौचालय, शुद्ध पेय जल, निःशुल्क कोविड-19 वैक्सीन, निःशुल्क राशन और कोविड 19 महामारी में जीवन-जीविका के लिए हमारी सरकार ने काम किया है। प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलना एक उपलब्धि है। प्रदेश में 450 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये गए है जिसमे जनपद में 05 संचालित है । उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में मॉडल के रूप में बनाया गया है। साढ़े चार वर्ष में प्रदेश का देश मे दूसरा स्थान है और प्रयास किया जा रहा है कि प्रदेश को देश मे पहले स्थान पर लाया जाए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक, पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह पटेल, मनोज कुमार ंिसंह, दिनेश बाजपेई, जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, प्राचार्य डॉ0 आरपी सिंह भी मौजूद रहे।