मांगों को लेकर सरकारी समिति कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

सोनभद्र । कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौंपा । तिवारी ने बताया कि न्याय पंचायत स्तरीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों में नियोजित सचिव एवं कर्मचारियों द्वारा 8 सितम्बा 2021 को श्रीमान को सम्बोधित मांग पत्र प्रेषित किया गया था जिसके क्रम में पुनः 28 सितम्बा 2021 को स्मरण पत्र प्रेषित किया गया था। 1 माह बीत जाने के बाद भी माँग पत्र का कोई जवाब नहीं मिला, जबकि इसी दरम्यान रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, कम्प्यूटर सहायक, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, लेखा सहायक, ऑपरेशन सहायक, हेल्प लाइन एक्जीक्यूटिव, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, ब्लाक सोशल को-आर्डिनेटर आदि को कृपापूर्ण अनुग्रह प्राप्त हो चुका है तथा उनके परिवारों में खुशहाली आयी है।प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही पूर्व की सपा एव बसपा सरकारों में उपेक्षित पैक्स के सचिव एवं कर्मचारियों की उम्मीदें बलवती हो चली थी किन्तु संगठन द्वारा अनगिनत प्रयासों के बावजूद वर्षों से वेतन नहीं मिलने के कारण गंभीर आर्थिक समस्याओं से ग्रस्त इन ग्रास रूट लेवल के कर्मचारियों को सरकार से एक पैसा भी नहीं मिला यहाँ तक कि अनेक प्रयासों के बावजूद मुख्यमंत्री से मिलने का समय तक नहीं मिला जिसे फलस्वरूप इन कर्मचारियों में गहरी निराशा, असंतोष व विभागीय कार्यों के प्रति उदासीनता व्याप्त जा रही है जो प्रदेश व देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले सहकारिता आन्दोलन की सेहत के लिए अनुकूल नहीं है। संवेदनहीनताजन्य निराशा व आक्रोश के कारण ये कर्मचारी माँग पुत्र मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा निरन्तर उपेक्षा व के भाव से अपनी भावनाओं का प्रदर्शन कर ध्यान आकृष्ट कराया है। ग्रास रूट लेवल के पैक्स कर्मचारी 25 अक्टूबर से सरकार के प्रति अपनी निराशा व असंतोष को प्रदर्शित करने हेतु प्रदेश व्यापी कार्यक्रम संचालित करेगे। इस मौके पर परमेश्वर यादव सर्वेश कुमार सौरभ सिंह अमित सिंह संजीव कुमार शुक्ला उमाशंकर यादव कैलाश नारायण बुद्धिनाथ कमलेश शर्मा आनंद मोहन प्रदीप सिंह घनश्याम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।