मोहम्मद मुस्तफा ने दिया समतामूलक समाज

जौनपुर। शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी मखदूम शाह अढ़हन चहारसू के कार्यालय पर हुसैनी फोरम इंडिया के द्वारा हफ्त ए वहदत की समाप्ति पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तेलावते कुराने मजीद से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मदरसा ईमनिया नासिरया के अध्यापक मौलाना सैय्यद मुब्बशिर रिजवी गोपालपुरी ने कहा कि इन्सानियत के कल्याण के लिए उत्कृष्ट कार्य हजरत मुहम्मद साहब ने किया है। एक समतामूलक समाज की स्थापना की। उन्होंने कहा कि आज 17 रबीउल अव्वल को इमामे जाफर सादिक की विलादत भी है आज इस बात की जरूरत है कि इन्सानियत के रास्ते से एकता को बढ़ावा मिले। महफिल में सैफ जौनपुरी, तालिब रजा शकील एडवोकेट, तकी ने मिलाद में कसीदाखानी की। अली मंजर ड़ेजीने कहा कि हम सबको मिलकर एक ऐसे समाज की स्थापना करनी चाहिए जो समतामूलक हो और अच्छा और सच्चा मुसलमान वही है जिसके हाथ से वह जबान से किसी को तकलीफ ना पहुंचे। । स्व. सैय्यद सादिक मेहंदी को मरणोपरांत स्मृति चिन्ह व शाल से सम्मानित करके उनको याद किया गया । डाक्टर तकवीम हैदर राहिल को उनकी समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। संचालन सैय्यद असलम नकवी ने किया। शेख हसीन अहमद, असलम नकवी, एएम डेजी, तहसीन अब्बास सोनी, अहसन रिजवी नजमी, मोहम्मद नासिर रजा गुड्डू, मो. जकारिया, सैय्यद परवेज हसन आसिफ आब्दी, अहमद आदि उपस्थित रहे।