शिक्षकों ने बैठक कर धरना-प्रदर्शन की बनाई रणनीति

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक शिक्षक भवन में अध्यक्ष आलोक शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में शिक्षकों के शपथ पत्र प्राप्त कर वेतन भुगतान, नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय स्तर से प्राप्त होने के बाद उनके अवशेष वेतन का भुगतान व जपीएफ भुगतान के साथ ही कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले 28 अक्टूबर को नहर कालोनी व डीआईओएस कार्यालय में 29 अक्टूबर को आयोजित होने वाले धरना-प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई।बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल सिंह चैहान ने वित्त एवं लेखाधिकारी की कार्यशैली के प्रति रोष जताते हुए कहा कि वित्त एवं लेखाधिकारी की कार्यशैली में परिवर्तन न हुआ तो संगठन आगामी 29 अक्टूबर से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में धरना देगा। उपस्थित सदस्यों ने दीपावली के पूर्व वेतन दिलाए जाने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक दशा में नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन एवं समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन एक नवंबर को खाते में स्थानांतरित हो जाएगा अन्यथा की स्थिति में डीआईओएस की जवाबदेही होगी। उपाध्यक्ष अर्पित शर्मा, नरेंद्र सिंह कछवाह, विनोद कुमार चैधरी ने कहा कि वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक कार्यालय की हठधर्मिता पूर्ण कार्यशैली में परिवर्तन करते हुए नवनियुक्त शिक्षकों का शपथ पत्र प्राप्त करते हुए एवं नवनियुक्त शिक्षकों के अभिलेखों के सत्यापन प्राप्त होने के पश्चात अवशेष वेतन का भुगतान न किया गया तो धरना प्रदर्शन होगा। जिसकी जिम्मेदारी डीआईओएस की होगी। बैठक में विजय शंकर मिश्र एवं सुशील कुमार ने बताया कि प्रांतीय आहवान पर कर्मचारी, शिक्षक, पेंशनर अधिकार मंच के संयुक्त तत्वाधान में 28 अक्टूबर को नहर कालोनी मैदान में प्रातः ग्यारह बजे से पुरानी पेंशन सहित अन्य मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। बैठक में राजेश कुमार, अभिषेक यादव, मासूक खान, आदित्य कुमार द्विवेदी, शिवेंद्र सिंह, योगेंद्र कुमार, अमित बाजपेयी, सुरेशचंद्र मौर्य, रामचंद्र केशरवानी, बालचंद्र, चंद्रशेखर प्रसाद गुप्त, उपेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे।