सोनभद्र। दुद्धी विकास खंड अन्तर्गत धूमा गांव के ग्रामीणों ने आज सुबह गांव के ही चैराहे पर एकत्रित होकर ग्राम प्रधान व सचिव पर अनियमितता का आरोप लगाया। नेतृत्व कर रहे कमलेश भुईयां ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव स्तर तक हर घरों को शौचालय मुहैया कराना मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जो वैश्विक स्तर पर भारत की एक अलग पहचान बनाने में अपनी भूमिका निभा रही है, किंतु इस योजना का सच जनपद सोनभद्र के दुद्धी विकास खण्ड के अन्तर्गत अशिक्षित व आदिवासी बाहुल्य धूमा गांव में जहां यह अभियान जनप्रतिनिधियों और सरकारी जिम्मेदारों के द्वारा धन को लूटने का अवसर बना लिया गया है। समय समय पर सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा जब भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के चलाते हैं तो ब्लॉक व जिला स्तर के संबंधित जिम्मेदारों के द्वारा पेपर वर्क कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेते हैं और इसी बहाने पैसों का गोलमाल हो रहा है। ग्रामवासी प्यारे मोहन ने कहा कि हाल फिलहाल मामला ग्राम सभा धूमा का है।शौचालय निर्माण से संबंधित दस्तावेज एम आई एस मे दर्ज सैकड़ो नाम ऐसे हैं जिनके नाम पर पैसा निकाल लिया गया है, और मौके पर निर्माण ही नही हुआ। ऐसे ही आधे अधूरे शौचालय की फोटो खंड विकास अधिकारी दुद्धी को दिया गया हैं।जो मानक के बिल्कुल बिपरीत हैं। इन शौचालय का भुगतान भी प्रधान और सचिव ने जिम्मेदार अधिकारियों को अपने साथ मिला कर करा लिया है। इस संबंध में ग्रमीण रघुनाथ प्रसाद, रामौतार, मनोज यादव गुप्ता द्वारा गत दिनों विकास खण्ड अधिकारी दुद्धी को पत्र देकर व जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत डालकर तथा आरटीआई द्वारा सूचना मांगकर ठोस कार्यवाही की मांग की थी।किंतु सब असफल रहा,ग्रामीणों का कहना है।767 शौचालय कागज पर है परन्तु इसके सापेक्ष में लगभग 200 बना ही नहीं है, अगर जिम्मेदारो के द्वारा सही जांच हो जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी। अगर जांच कर कार्यवाही नहीं हुई तो हम सभी आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे।अब देखना है कि ग्राम प्रधान कि मनमानी कहाँ से किस तरह प्रभाव में लेकर अपना हेर-फेर का सिलसिला जारी रखते है कि अधिकारी जांच करते हैं या यूं ही छोड़ देते हैं।वहीं ग्राम प्रधान राम प्रसाद यादव ने सेल फोन पर कहा कि उक्त आरोप निराधार है।चुनावी रंजिश के वजह से कुछ लोग विकास कार्यों में बाधा डालने की नियत से ऐसा कार्य कर रहे हैं।सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कहा की ग्राम प्रधान की मनमानी नहीं चलेगी, नहीं चलेगी, शौचालय की जांच हो, कूप की जांच हो, मनरेगा कार्यों की जांच हो। इस मौके पर रघुनाथ प्रसाद रामावतार, सखीचंद, लछुमन रामप्यारी, वीरेंद्र, अशोक कुमार, भगवान दास, अजय, विनोद, जय कांत, लक्ष्मण, रामसूरत, विनोद कमलेश, कृष्ण मुरारी, मनोज यादव, मुन्नालाल, मिट्ठठु, राम जन्म, राजेश, रामविचार, धीरेंद्र कुमार, उदय कुमार, प्रहलाद कुमार, कन्हाई, कुमार बच्चा लाल, राम परीखा, प्रदीप अमरनाथ, उदय, विकास, नंदलाल, रामचंद्र, वीरेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post