सोनभद्र। घोरावल कोतवाली अन्तर्गत शिल्पी गांव में रविवार को घर की पुताई के लिए मिट्टी निकालने के दौरान मिट्टी का टीला ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य मजदूर मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गयी हैं। काफी मशक्कत से मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। इसमें दो की हालत गंभीर है बतायी जा रही है। बताया जाता है की दीपावली का त्योहार नजदीक आने पर घोरावल कोतवाली क्षेत्र के गुरुवल गांव के कुछ लोग मिट्टी निकालने पास के शिल्पी गांव से सटी पहाड़ी पर गए थे। पहाड़ी के एक हिस्से में मिट्टी निकालते समय बड़ा दूहा ढह गया। इसके नीचे गुरुवल निवासी राजकुमार कोल 36 वर्ष, सूरज कुमार 20 वर्ष , दिलीप 18 वर्ष, जितेंद्र 28 वर्ष, गंगाराम 50वर्ष, विजय 50 वर्ष दब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए। सूचना पाकर पुलिस टीम भी पहुंच गई। काफी मशक्कत से सभी को बाहर निकाला गया तब तकं राजकुमार कोल और सूरज कुमार की मौत हो चुकी थी। दिलीप, जितेंद्र, गंगाराम, विजय को घोरावल सीएचसी पहुंचाया गया। घटना की जानकारी पाकर मृतकों के स्वजन सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post