‘डीडीएलजे’ म्यूजिकल के साथ ब्रॉडवे डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे आदित्य चोपड़ा

मुंबई । बॉलीवुड के प्रख्यात फिल्म निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को नए प्रारूप में फिर से पेश करने की योजना बनाई है। आदित्य चोपड़ा ने ऐलान किया है कि वह इस फिल्म को ब्रॉडवे लेकर जा रहे हैं। दरअसल, आदित्य ने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ म्यूजिकल के साथ अपना ब्रॉडवे डायरेक्टोरियल डेब्यू करने की योजना बनाई है। फिल्म की रिलीज के 26 साल बाद डीडीएलजे का नया म्यूजिकल रूप फैंस को देखने को मिलने वाला है। इसके बाद ‘राज’ और ‘सिमरन’ की प्रेम कहानी ब्रॉडवे म्यूजिकल के रूप में क्रॉनिक किया जाना तय है। आदित्य चोपड़ा ने शनिवार को घोषणा करके फैंस को सरप्राइज कर दिया है। इस प्रोजेक्ट पर आदित्य चोपड़ा पिछले तीन सालों से काम कर रहे हैं। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के ‘राज’ और ‘सिमरन’ की प्रेम कहानी ब्रॉडवे म्यूजिकल के तौर पर रंगमंच पर पेश की जाएगी। इसे कम फाल इन लव- द डीडीएलजे म्यूजिकल नाम दिया गया है। इस म्यूजिकल का प्रीमियर अमेरिका के सैन डिएगो स्थित ओल्ड ग्लोब थिएटर में होगा। यश राज के सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया गया है। साथ ही आदित्य के एक नोट को भी शेयर किया गया है। नोट में ब्रॉडवे की अपनी यादों को ताजा करते हुए आदित्य चोपड़ा ने बताया साल 1985 की गर्मियों का समय था और मैं 14 साल का था। तब मैं लंदन में छुट्टियां बिता रहा था। मेरे माता-पिता मेरे भाई और मुझे म्यूजिकल थिएटर का पहला एहसास दिलाने के लिए ले गए। रोशनी धीमी हो गई, पर्दे उठ गए और अगले तीन घंटों के दौरान जो कुछ सामने पेश हुआ उसने मुझे चकित कर दिया। तब तक मैं एक ऐसा बच्चा हुआ करता था, जो बड़े शौक और उत्सुकता के साथ फिल्में देखता था और उस वक्त मुझे बिग स्क्रीन पर इंडियन ब्लॉकबस्टर सबसे ज्यादा पसंद आती थीं। लेकिन उस दिन स्टेज पर मैंने जो देखा, उसने मेरे होश उड़ा दिए। मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था कि इस तरह का स्पेक्टेकल स्टेज पर लाइव रचा जा सकता है, लेकिन इस अनुभव का सबसे महत्वपूर्ण पहलू मेरे मन में यह गूंजा कि म्यूजिकल थिएटर हमारी इंडियन फिल्मों से कितना मिलता-जुलता है। इस ब्रॉडवे के लिए विशाल-शेखर बतौर संगीतकार जुड़ चुके हैं। दोनों म्यूजिकल में बतौर कंपोजर काम करेंगे। आदित्य ने अपनी इस पहली रंगमंचीय प्रस्तुति के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फेमस और बढ़िया टेकनीशियन्स की टीम को चुना है। वहीं टोनी एवं एमी विनर रॉब ऐशफोर्ड (फ्रोजन, थॉरोली मॉडर्न मिली, द ब्वॉयज फ्रॉम सिरैक्यूज) एसोशिएट कोरियोग्राफर श्रुति मर्चेंट के साथ इस प्रोडक्शन की कोरियोग्राफी करेंगे। कम फाल इन लव – द डीडीलजे म्यूजिकल, 2022-2023 के ब्रॉडवे सीजन में स्टेज पर पेश किया जाएगा, जिसका वर्ल्ड प्रीमियर सैन डिएगो स्थित ओल्ड ग्लोब थिएटर में सितंबर 2022 में होगा।