मंजू रानी की राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीत से शुरुआत

हिसार। मंजू रानी ने यहां जारी 5वीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीत के साथ शुरुआत की है। विश्व चैम्पियनशिप की पदक विजेता रही मंजू ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के 48 किग्रा भार वर्ग में दूसरे दौर का मैच 5-0 से जीता। मंजू ने उड़ीसा की भबानी बारिक को हराया। वहीं हरियाणा की ही नीतू ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 48 किग्रा भार वर्ग के एकतरफा मुकाबले में राजस्थान की स्वस्ति आर्य को हराया। 50 किग्रा भार वर्ग के दूसरे दौर में पंजाब की कोमल और आंध्र प्रदेश की राम्या गुडुरू ने कड़े संघर्ष में जीत हासिल की। कोमल ने मध्य प्रदेश की दीपा कुमार के खिलाफ 3-2 से जबकि आंध्र प्रदेश की राम्या गुडुरु ने उत्तर प्रदेश की रिंकी किशोर को 4-1 से हराया। पूजा रानी ने अखिल भारतीय पुलिस की पिंकी को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। इस चैंपियनशिप में देश भर के 36 राज्यों औऱ केंद्र शासित प्रदेशों के 320 से अधिक मुक्केबाज भाग ले रहे हैं। कोविड-19 महामारी के बाद घरेलू मुकाबलों के फिर से शुरू होने के बाद से यह छठी राष्ट्रीय चैंपियनशिप जिसका आयोजन मुक्केबाजी फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) करा रहा है। इससे पहले बीएफआई ने जूनियर, युवा और पुरुषों के राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का सफल आयोजन किया था।