शिक्षक संकुल परसरा की मासिक बैठक सम्पन्न

प्रयागराज।विद्यालय खुलने के बाद बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना और उनको शिक्षा के स्तर तक ले आना आज कठिन चुनौती है।इसके लिए सभी शिक्षकों को मेहनत करने की आवश्यकता है।उपरोक्त बाते एसआरजी सुनीत तिवारी ने शिक्षक संकुल परसरा की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय चिल्ला जसरा प्रयागराज में कही।उन्होंने ने कहा कोविड काल के बाद परिषदीय विद्यालयों में नामांकन में काफी वृद्धि हुई है.अब उनके ठहराव और प्रगति पर ध्यान देना होगा. इसलिए अभी विद्यालयों में स्कूल रेडिनेश कार्यक्रम चल रहा है।एआरपी प्रमोद मिश्र ने शिक्षक डायरी भरने और प्रिंट रिच मैटेरियल के प्रयोग पर विस्तृत जानकारी दी. एआरपी सतीश कुशवाहा ने प्रेरणा तालिका और प्रेरणा लक्ष्य के उद्देश्यों से अवगत कराया।विद्यालय के बच्चों ने शिक्षा से संबंधित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।बैठक में प्रमुख रूप से संतोष कुमार मिश्र,संतशरण,श्यामाकांत द्विवेदी, नाहिद सुल्ताना, नीरू सिंह,आशा दूबे,संतोष कुमारी, रणवीर, राकेश सिंह, अलका शर्मा, कीर्ति लता,सुनीता, पूनम तिवारी,रिचा मिश्रा, बबिता वर्मा, पवित्र कुमार, शिवकुमारी,जगमोहन आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन भारतेन्द्र त्रिपाठी ने किया।