बुखार से दो लोगों की मौत, डेंगू के मिले 13 मरीज

चित्रकूट। जिले में सक्रामक बीमारियों के चलते लोग अस्पतालों में सवेरे से तीमारदारों के साथ देेखे जा रहे हैं। पीएचसी, सीएचसी समेत निजी क्लीनिकों में मरीज इलाज करा रहे हैं। शनिवार को जिला अस्पताल में जांच के दौरान 13 डेंगू पाजिटिव मामले मिले हैं। इसके अलावा संक्रामक रोगों की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। सीएमओ ने एंटी लार्वा दवाओं के छिड़काव को लेकर बैठक की है। उन्हेोंने सख्त निर्देश दिए कि टीमें सार्वजनिक स्थलों, गलियांे, नालियों, जलभराव वाले जगहों में ध्यान दे। ताकि संक्रमण का प्रकोप रोका जा सके।जिला चिकित्सालय में बुखार, जुकाम, पेट दर्द, उल्टी, दस्त के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। मानिकपुर ब्लाक क्षेत्र के केशरूवा गांव की प्रीती पत्नी रोहित को बुखार के चलते परिजनों ने भर्ती कराया। इसके अलावा डाक्टरों की चैखट पर सैकड़ों लोग इलाज कराते देखे गए। मडैयन के मजरा गौतमपुर की दुखी पत्नी ललुवा पति के इलाज के लिए जिला अस्पताल आई। जहां पति की मृत्यु होने पर दहाड़े मारकर रो रही थी। इसी क्रम में बीती रात खोह गांव निवासी मुन्ना सिंह पुत्र कल्लू की बुखार से हालत बिगड़ने पर चाचा रामपाल अस्पताल लेकर आए। जहां डाक्टरोें ने मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा इलाज कराने गए मरीजों को डाक्टरों ने जांच कराने को कहा। जिसमें 13 मरीजों मे डेंगू के लक्षण मिले। मलेरिया रोग से ग्रसित तीन मरीज पाए गए। जिन्हें चिकित्सा दी गई है। डेंगू व मलेरिया के मरीज लगातार बढ़ने पर मुख्य चिकित्साधिकारी भूपेश द्विवेदी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए है कि एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव वृहद पैमाने पर कराया जाए।