जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कॉलोनी के तत्वावधान में पॉक्सो एक्ट पर कार्यशाला आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने कहा कि बालकों के लैंगिक शोषण और लैंगिक दुरुपयोग जघन्य अपराध है कोई गुरुतर प्रवेशन लैंगिक हमले कारित करेगा वह कठोर कारावास से जिसकी अवधि 10 वर्ष से कम नहीं होगी किंतु जो आजीवन कारावास तक की हो सकेगी और जुर्माने से भी दंडनीय होगा । ऐसे मामलों के लिए स्पेशल कोर्ट की स्थापना की गई है विशेष यह धारा न्यायालय के समक्ष कार्रवाईयों को दंड प्रक्रिया संहता 1973 के अनुसार लागू होने का उपबंध करती है। विशेष न्यायालय विचारण के दौरान आक्रामक या बालक के चरित्र हनन संबंधित प्रश्न पूछने के लिए अनुज्ञात नहीं करेगा और यह सुनिश्चित करेगा सभी समय बालक की गरिमा बनाए रखी जाए। अध्यक्षता करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मध्यस्तता अधिकारी डॉ0 दिलीप सिंह ने कहा कि भुक्तभोगी का बयान मजिस्ट्रेट के सामने कराए जाने की बाध्यता है और उसकी एक समय सीमा है। ऐसे प्रताड़ित लोगों को न्याय मित्र अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाना चाहिए थाने में मुकदमा दर्ज करने के पहले ही ताकि पीड़िता की मदद हो सके ऐसा करना चाहिए। ऐसा पॉक्सो एक्ट में प्रावधान है । अतुल श्रीवास्तव प्रथम अधिवक्ता पाक्सो एडीजीसी क्रिमिनल ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान मैंने सैकड़ों जमानती भी खारिज कराई सैकड़ों मुकदमे सजा कराई जिसमें सबसे ज्यादा उल्लेखनीय है जिसमें दो ऐसे मुकदमे जिसमें समस्त गवाह होस्टाइल हो गए थे उसके बाद भी अभियुक्तगण को आजीवन कारावास कराया ं। पूर्व शासकीय अधिवक्ता क्रिमिनल मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ट्रायल में सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर है कि अदालत में एक पर्दा हो जिससे कि भुक्तभोगी मुलजिम अधिवक्ता का चेहरा न देख सके । लेकिन दुर्भाग्य है उत्तर प्रदेश की अदालतों में ऐसी व्यवस्था नहीं है शासन न्यायालय को ऐसी व्यवस्था के लिए ध्यान देने व अनुपालन कराए जाने की जरूरत है। और जब ट्रायल हो तो किसी भी आदमी को अदालत में अंदर जाने की व्यवस्था नहीं है। बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय , डॉक्टर आर एन सिंह ने भी विचार व्यक्त किया। डॉ0 मनोज वत्स , सीमा सिंह, शैलेंद्र निषाद ,राजमणि , शिव शंकर चैरसिया , शोभना स्मृति,फूलचंद भारती ,डॉक्टर सुधा सिंह, आशुतोष सिंह, मुन्नी बेगम, विनोद कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे । आयोजक संजय उपाध्याय एक्स चेयरमैन चाइल्ड वेलफेयर कमेटी संस्था सचिव ने आभार व्यक्त किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post