भारत के अभिमन्यु पौराणिक ने येरेवान इंटरनेशनल शतरंज खिताब जीता

येरेवान, अर्मेनिया | अर्मेनिया की राजधानी येरेवान में भारत के ग्रांड मास्टर अभिमन्यु पौराणिक ने शानदार चालों से येरेवान इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। अभिमन्यु ने 9 राउंड मे 6 जीत और 3 ड्रॉ के साथ अपराजित रहते हुए कुल 7.5 अंक बनाए और बेहतर टाईब्रेक के आधार पर पहला स्थान हासिल किया, इस जीत से अभिमन्यु लाइव रेटिंग मे 2590 अंक के करीब पहुंच गए है और जल्द ही वह 2600 अंक पार करने वाले अगले भारतीय हो सकते है, उनके अलावा उक्रेन के सिवुक वितालय और अर्मेनिया के अरमान मिकलयन भी 7.5 अंक बनाने मे सफल रहे पर टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। भारत के एसएल नारायनन जो की प्रतियोगिता के टॉप सीड थे 7 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे। अन्य भारतीय खिलाड़ियों मे 6। 5 अंक बनाकर अर्जुन एरिगासी छठे ,हर्षा भारतकोठी सातवें स्थान पर रहे।