नई दिल्ली । रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट (आरआइएल) ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए वित्तीय परिणाम जारी कर दिए हैं। कंपनी ने अपने सभी कारोबार में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसकी वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा दूसरी तिमाही में 46 फीसदी बढ़कर 15,479 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी का ग्रॉस रेवेन्यू 49.2 बढ़कर 191,532 करोड़ रुपए हो गया है। सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का (स्टैंडअलोन) ग्रॉस रेवेन्यू में 68.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 1,08,750 करोड़ रुपए हो गया। वहीं कंपनी का मुनाफा दूसरी तिमाही में 44.1 फीसदी बढ़कर 9,228 करोड़ रुपए रहा। जियो प्लेटफॉर्म्स का ग्रॉस रेवेन्यू 15.2 फीसदी बढ़कर 23,222 करोड़ रुपए रहा और कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3,728 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की तुलना में 23.5 फीसदी अधिक है। रिलायंस रिटेल का ग्रॉस रेवेन्यू 45,426 करोड़ रुपए रहा। यह पिछले साल की तुलना में 10.5 फीसदी अधिक है। वहीं कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1,695 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की तुलना में 74.2 फीसदी अधिक है। रिलायंस का डिजिटल और न्यू कॉमर्स व्यवसाय नई ऊंचाइयां छू रहा है, स्टोर के वापिस खुलने पर सालाना आधार पर 2.4 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई। फैशन और लाइफस्टाइल कारोबार ने सालाना आधार पर दोगुना बढ़ोतरी दर्ज की है। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रॉसरी कारोबार ने दहाई अंकों की मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की। ऑयल एंड गैस के क्षेत्र में सालाना 363 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,644 करोड़ रुपए का राजस्व दर्ज किया। इसी प्रकार मीडिया कारोबार में राजस्व सालाना आधार पर 30.7 फीसदी बढ़कर 1,387 करोड़ रुपए रहा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post