बीरता पुरस्कार प्राप्त फौजी के निधन पर जताया शोक

चहनियां । बलुआ डेरवा स्थित ब्रम्ह बाबा मंदिर पर गुरुवार को राष्ट्रपति बीरता चक्र से सम्मानित रिटायर्ड सैनिक के निधन पर ग्रामीणों ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी । उनका निधन बुधवार की देर शाम को डेरवा स्थित आवास पर हुआ । अंतिम संस्कार बलुआ स्थित घाट पर गुरुवार को हुआ । इस दौरान क्षेत्र के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।डेरवा गांव के रहने वाले जालंधर पाण्डेय का जन्म 1जनवरी 1954 को हुआ था । इन्होंने 1973 में सीआरपीएफ में ज्वाइन किया था । 31 दिसम्बर 2010 में लखनऊ से रिटायर्ड हुए थे । इन्होंने श्रीनगर, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, वारावसी में ड्यूटी किया । 22 नवम्बर 2002 में ड्यूटी के दौरान एक आतंकवादी को मुठभेड़ में मार गिराया था। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने इन्हें राष्ट्रपति बीरता पदक से सम्मानित किया था । हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर प्रमोट किये गये थे । रिटायर्ड होने के बाद ये घर गृहस्थी व खेती बारी करते थे । वे काफी दिनों से बीमार थे । बुधवार की देर शाम को अंतिम सांस आवास पर ही लिए । उनके मौत से पूरा क्षेत्र शोक में है । गुरुवार को डेरवा गांव में ब्रम्ह बाबा मंदिर पर शोक सम्बेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी गयी । शोक सभा मे भाई सचिदानन्द पाण्डेय, मुक्तानन्द, रामनगीना, शशि कुमार, रजनीश, बिकास, कुंवर, दुर्गेश, शोले सिंह, टुनटुन, नन्दलाल आदि लोग उपस्थित थे ।