प्रयागराज | मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल मोहित चंद्रा की अध्यक्षता में प्रयागराज मण्डल के सकल्प सभागार में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप विषय पर बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीपावाव रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी संजीव गर्ग को मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया | बैठक का शुभारम्भ मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल मोहित चंद्रा द्वारा संजीव गर्ग को पौधा भेंट कर किया गया| इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक श्रीकान्त शुक्ला ने मुख्य अतिथि एवं वक्ता संजीव गर्ग का उपस्थित सभी अधिकारियो से परिचय करवाते हुए बताया की गर्ग ने भारतीय रेल के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों जैसे मण्डल रेल प्रबंधक, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक आदि पर अपनी सेवाए प्रदान की है। गर्ग एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वक्ता है जिन्होंने लगभग 20 देशों में लोगो को संबोधित किया है| इस अवसर पर बैठक में उपस्थित अधिकारियों से संजीव गर्ग ने पी.पी.पी माडल पर किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में चर्चा की| चर्चा के दौरान उन्होंने कहा की पी.पी.पी माडल पर कार्य कराने का मतलब यह नहीं होता की इसमें केवल प्राइवेट पार्टी का ही फायदा है, इस प्रकार की प्रणाली में दोनों पक्षों का फायदा होता है| उन्होंने आगे यह भी कहा की प्राइवेट पार्टी से किसी साईट पर कार्य लेते समय इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि, जो भी आधारभूत संरचना व अन्य कार्य कराये जाने हैं उनका पहले से ही बारीकी से अध्ययन किया गया हो| उन्होंने यह भी कहा कि, वर्त्तमान में भारतीय रेल द्वारा माल लदान के क्षेत्र में निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया जा रहा है, गाड़ियों के बढ़ती रफ़्तार, डीएफसीसीआईएल, विद्युतीकरण आदि को इस प्रदर्शन के लिय उहोने अति महत्वपूर्ण बताया| उन्हेंने आगे कहा कि हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हमारे द्वारा अपनाये गए नियमो में व्यापारियों की आवश्यकताओं की भी पूर्ति हो रही हो| उन्होंने रोड ट्रैफिक को रेलवे की ओर आकर्षित के विभिन्न प्रयासों पर भी चर्चा की| इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय से प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एम एन ओझा, सी एफ टी एम पी के ओझा, मुख्य दवा अधिकारी एस कपिल, सी पी टी एम श्री डीके वर्मा, सी टी पी एम ए के मिश्रा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा, प्रयागराज मंडल से अपर मंडल रेल प्रबंधक/ सामान्य श्री अजीत कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन अमित मिश्रा अपर मंडल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा अतुल गुप्ता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्रीकांत शुक्ला सहित प्रयागराज मण्डल के सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे |
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post