पेंटिंग के जरिए मतदाताओं को दिया संदेश

चित्रकूट। जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी के निर्देश पर युवा एवं महिला मतदाताओं के अधिकाधिक पंजीकरण व भारत निर्वाचन आयोग के संकल्प कोई भी मतदाता न छूटे को अर्हता तिथि एक जनवरी 2022 के आधार पर एक लवम्बर से विधानसभा निर्वाचक नामावली के पुनिरीक्षण प्रचार प्रसार को लेकर शहर के ज्ञान भारतीय इंटर कालेज में आयोजित जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं में हिस्सा लिया। पेंटिंग के जरिए जिले के मतदाताओं को संदेश दिया। प्रतियोगिता में सीआईसी, राजकीय बालिका इंटर कालेज कर्वी, राजकीय इंटर कालेज बरगढ़, पोद्दार इंटर कालेज, जनसेवा इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर नए मतदाताओं को सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में सीआईसी की छात्रा पूनम देवी प्रथम, निकिता सोनी द्वितीय, ज्ञान भारती कालेज की छात्रा प्रभा पांडेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार में राधाकृष्ण पोद्दार इंटर कालेज की सपना देवी, आरती देवी, राजकीय बालिका इंटर कालेज की शिवानी, सीआईसी की हवेश पाल, अभिमन कुमार, मोनू, पिंकी, ज्ञान भारती की निकिता विश्वकर्मा, प्राची गुप्ता, सलोनी को मिला। इस मौके पर स्वीप प्रभारी शिक्षक सुरेश प्रसाद, छोटेलाल, मइयादीन पटेल, मोहनलाल, रामबाबू, विनय साहू, आर्यरतनम, राधा देवी आदि मौजूद रहे।