छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन 25 तक

सोनभद्र। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष,शैक्षिक सत्र 2021-22 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा-11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लाॅक करने के लिए संशोधित समय-सारिणी निर्गत किया गया है। संशोधित समय सारिणी के अनुसार छात्रों के आनलाईन आवेदन से लेकर शिक्षण संस्थान स्तर से आनलाईन आवेदित डाटा को अग्रसारण करने की तिथि निर्धारित कर दी गयी है।उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर तक छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन किया जाना। 27 अक्टूबर, तक आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी छात्र,छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नको सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना तथा 28 अक्टूबर तक छात्र,छात्रा द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र,छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं आनलाईन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि निर्धारित कर दी गयी है।