एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो पद यात्रा निकाली

फतेहपुर। पुरानी पेंशन बाहली किए जाने की मांग को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने संगठन के बैनर के साथ एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो पद यात्रा निकाली। पद यात्रा में शामिल लोगों ने जमकर नारेबाजी की। यात्रा कलेक्ट्रेट पहुंची और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की मांग की। शुक्रवार अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिलाध्यक्ष निधान सिंह यादव की अगुवाई में बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ, मा.शि.वि. संघ, सफाई कर्मचारी संघ, कृषि विभाग के सभी संघ, सेवायोजन के सभी संघ, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन आदि के पदाधिकारी अपने-अपने विभागों के बैनरों के साथ एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो पद यात्रा में शामिल हुए। पद यात्रा में शामिल लोगों ने नारेबाजी करके पुरानी पेंशन बाहली की मांग उठायी। नारेबाजी करते हुए यात्रा विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर निजीकरण प्रक्रिया को खत्म किए जाने के साथ ही पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की मांग की। इस मौके पर महेन्द्र मौर्य, मुकेश मौर्य, अरूण कुमार, रमाशंकर गुप्त, अरविंद विश्वकर्मा, देवा शुक्ला सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।