बीओबी के लोन मेले का डीएम ने किया उद्घाटन

फतेहपुर। लोन सुविधा को गति प्रदान करने के उद्देश्य से एसएलबीसी के निर्देशानुसार ग्राहक संपर्क पहल का आयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से नासिरपीर रोड स्थित एक गार्डेंन में शुक्रवार प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे के मध्य किया गया। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने लोन मेले का उद्घाटन किया और बैंकों द्वारा समाज के आर्थिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बैंक द्वारा किये जा रहे विभिन्न ऋण विकल्पों और जनपद स्तर पर प्राप्त की गई उपलब्धियों का विस्तार से वर्णन किया। सदर विधायक विक्रम सिंह ने जिले की जनता विशेषकर युवाओं को कृषि आधारित रोजगार से अन्य सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के द्वारा रोजगार सृजन के लिए प्रोत्साहित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और जनता को सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बैंक ऑफ बड़ौदा के अंचल कार्यालय से आए नेटवर्क डीजीएम प्रतीक अग्निहोत्री ने बैंक द्वारा चलाये जा रहे लोन के इस विशेष अभियान की सफलता के लिए ग्राहकों का आह्वाहन किया। क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा ने कुल 1090 लाभार्थियों को 50 करोड़ 18 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत किए। जिनमें से कुछ लाभार्थियों को मौके पर ही जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए। अंत में बड़ौदा यूपी बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख महेश कुमार झा ने सभी अतिथियों और उपस्थित ग्राहकों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी रामू तिवारी ने किया। इस मौके पर उप क्षेत्रीय प्रमुख राम बिनय कुमार सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक बीडी मिश्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह, डीडीएम नाबार्ड प्रसून चंद्रा, बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान के निदेशक रूपेश दुबे भी मौजूद रहे।