ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की अस्पताल में बीती रात, स्वास्थ्य जांचों के बाद बकिंघम पैलेस लौटीं

लंदन । ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने एक रात अस्पताल में बिताई थी, यह जानकारी बकिंघम पैलेस ने दी। बकिंघम पैलेस ने अपने बयान में बताया कि कुछ दिनों के आराम के लिए डॉक्टरों की सलाह के बाद महारानी को कुछ प्रारंभिक जांच के लिए बुधवार दोपहर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में एक रात बिताने के बाद वह गुरुवार दोपहर को विंडसर कैसल लौट आईं हैं। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अस्पताल जाना पहले से तय नहीं था, क्योंकि उन्हें यहां ज्यादा समय नहीं रुकना था। लेकिन बाद में स्वास्थ्य जांच कराने के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उल्लेखनीय है कि एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन के इतिहास में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली महारानी हैं। वह 1952 से गद्दी पर बैठी थीं।करीब सात दशक से महारानी एलिजाबेथ शाही परिवार और ब्रिटेन की रियासत को संभाल रही हैं। महारानी एलिजाबेथ साल 1952 से शाही परिवार की प्रमुख बनी हुई हैं। नियम है कि हर सप्ताह मंगलवार को यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ब्रिटेन के शाही के प्रमुख से मुलाकात करेंगे और देश की स्थिति की जानकारी देंगे। बतौर केयरटेकर शाही परिवार का प्रमुख देश से जुड़े कामकाम में सीधा दखल नहीं दे सकता है। महारानी एलिजाबेथ शुरुआत से अबतक कुल 14 प्रधानमंत्रियों के साथ काम कर चुकी हैं।जब एलिजाबेथ ने अपना राजपाठ संभाला तब यूके की कमान विंस्टन चर्चिल के हाथ में थी। चर्चिल को बेहद अड़ियल स्वभाव के लिए जाना जाता था, लेकिन एक 25 साल की युवा महारानी के लिए चर्चिल ने बतौर गार्जियन काम किया। शुरुआती समय में ही क्वीन एलिजाबेथ को राजनीति, विरोध और अन्य मुश्किलों की जानकारी चर्चिल ने ही दी। ब्रिटेन के शाही परिवार पर बनी एक वेब सीरीज द क्राउन में भी इस हिस्से को दिखाया गया है। यूके के मौजूदा प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन महारानी के कार्यकाल में काम करने वाले 14वें ब्रिटिश प्रधानमंत्री हैं।