कौशाम्बी। क़स्बे की ऐतिहासिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान मे बुधवार की शाम पूरे विधि विधान से धनुष, मुकुट पूजन व आरती कर करारी की ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ रामलीला कमेटी व नगर के रामभक्त के लोगों ने श्रद्धापूर्वक नमन कर मर्यादापुरुषोत्तम राम को याद किया।बुधवार को शुभ मुहूर्त में रामलीला का आगाज धनुष, मुकुट पूजन व आरती पंडित महेश दत्त शर्मा ने मुख्य रूप से किया। पंडित श्याम स्वरुप गौड़ ने वैदिक मंत्रोच्चार किया और मण्डली ने हरिकीर्तन किया। शाम 8 बजे से धनुष, मुकुट पूजन से करारी नगर की पारंपरिक रामलीला की शुरुआत हुई। रामलीला ट्रस्टी पंडित रमेश शर्मा ने सभी का अभिनंदन करते हुए श्रीराम चरितमानस के उपदेशों को जीवन में आत्मसात करने की बात कही। आपसी भाईचारा बनाए रखने की भी अपील की। अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी लोगों से पुरुषोत्तम भगवान राम को आदर्श मानते हुए त्योहारों पर सौहार्द बनाए रखने और नगर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। बच्चा कुशवाहा ने लोगों को त्योहारों की बधाई दी मेला व्यवस्थापक रमेश कुमार ने जानकारी दी कि कोविड प्रोटोकाल के तहत सूक्ष्म रूप से हरिकीर्तन व काव्यपाठ होगा। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष संजय जायसवाल , कोषाध्यक्ष पिंटू अग्रहरि, बच्चा कुशवाहा, ज्ञानू शर्मा, श्याम सुंदर केशरवानी आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post