सपा ने अमन के परिजनों संग किया प्रदर्शन

बांदा। अमन हत्याकांड में पुलिस ने जिस तरह से काम किया है, उसको लेकर मृतक परिजनों के साथ ही लोगों में आक्रोश व्याप्त है। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ अमन के पिता संजय त्रिपाठी और अन्य लोगों ने बुधवार को प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में मामले की न्यायिक या फिर सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की गई है। समाजवादी पार्टी के नेता सुशील त्रिवेदी की अगुवाई में बुधवार को सपाइयों के साथ मृतक अमन के परिजनों और लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि अमन हत्याकांड के मामले में पुलिस सही ढंग से कार्रवाई नहीं कर रही। पता नहीं क्या दबाव है कि स्पष्ट तौर पर पुलिस कुछ कह भी नहीं पा रही है। सपाइयों ने आरोप लगाया अमन की हत्या कर शव पानी में फेंक ीिदया गया। इसके बाद सुनियोजित तरीके से बाइक, मोबाइल और शर्ट यहां-वहां फेंक दिए गए। यह सभी चीजें आरोपियों की निशानदेही पर बरामद की गईं। आरोप लगाया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी खेल किया गया और बिसरा सुरक्षित करते हुए मामले की लीपापोती की गई है। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सपाई और अमन के परिजनों ने जिलाधिकारी को सौंपा। कहा कि मामले की सीबीआई या फिर न्यायिक जांच कराई जाए। ज्ञापन देने के समय मृतक अमन के पिता संजय त्रिपाठी, कृष्णकांत द्विवेदी, धीरज मिश्र, गोविंद तिवारी, रमेशचंद्र दुबे, सुरेंद्र कुमार मिश्र, देवेश कुमार मोनू, शशांक पटेल, अविनाश गुप्ता, मोनू शुक्ला, पीसी पटेल, मुकेश मिश्र, प्रशांत पटेल, कृष्ण कुमार दीक्षित समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।