बांदा। अमन हत्याकांड की जांच कराने को लेकर आईजी के. सत्यनारायण ने बैठक की। पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि एसआईटी का गठन करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। आईजी ने एसपी को निर्देश दिए कि अपर एसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया जाए, इसके साथ ही घटनास्थल की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी कर, नामजद व संदिग्ध अभियुक्तों की फोन काल डिटेल को विवेचना में सम्मिलित कर गहनता से जांच की जाए, वहीं विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ से संपर्क कर इस मामले में वैज्ञानिकों की राय को लेकर उन्हें भी विवेचना में शामिल किया जाए। घटना किन कारणों से की जा सकती है, इन सभी बिंदुओं की गंभीरता से जानकारी की जाए। सभी परिस्थितियों का आंकलन करते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विवेचना कर घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश आईजी ने दिए हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post