विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

प्रयागराज। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद अमरजीत त्रिपाठी के निर्देशानुसार दिनांक 02.10. 2021 से 14.11 2021 तक जनपद इलाहाबाद में आजादी  का अमृत महोत्सव का आयोजन प्रस्तावित है उक्त के क्रम में आज दिनांक 20.10.2021 को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में निशा झा नोडल अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय कोहरौर तहसील मेजा, ग्राम विकास खंड जसरा, तहसील बारा , नैनी, तहसील  करछना  प्रयागराज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । निशा झा, नोडल अधिकारी , द्वारा उपस्थित आमजन को विधिक जानकारी प्रदान करते हुए महिलाओं से संबंधित योजनाओं व आजादी के  अमृत महोत्सव की महत्व के बारे में बताते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।  सुश्री  हिना कौसर  द्वारा  नालसा द्वारा जारी योजनाओं व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की समस्त योजनाओं से आमजन को जागरूक किया गया । इस अवसर पर  नितिन श्रीवास्तव  ,अधिवक्ता गण व आमजन उपस्थित रहे। यह जानकारी कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद द्वारा दी गई।