देवरिया। ग्राम स्तर पर ही जन समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा की गयी नवीन अभिनव पहल के तहत आज इस माह के द्वितीय ‘ग्राम समाधान दिवस’ में भी अपनी जन समस्याओं को लेकर ग्रामीण काफी उत्साहित दिखे। जनपद में आयोजित अपने संबंधित ग्राम समाधान दिवस में पहुॅचकर अपनी फरियादों को रखें। आयोजित इस दिवस का जायजा लेने जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र के साथ विकास खंड भलुअनी अन्तर्गत ग्राम डुमरी व गडेर में पहुंचे जहां निस्तारण की वास्तविकता को परखा, वहीं फरियादियों की समस्याओं को भी सुना एवं निस्तारण के संबंध में आवश्यक निर्देश संबंधित ग्राम स्तरीय अधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन जनता से जुड़े और उनकी समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण हेतु कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर की अधिकांश समस्याएं राजस्व, पुलिस तथा पंचायती राज विभाग से संबंधित होती है। ऐसी अधिकांश समस्याओं का निस्तारण ग्राम समाधान दिवस में ही हो जाएगा। उन्होने कहा कि छोटे-छोटे विवाद ग्राम स्तर पर ही निपटाये जा सकतें हैं। इसके लिए इस समाधान दिवस की पहल की गयी है, ताकि लोगो को अपनी समस्याओं को लेकर अन्यत्र भागदौड न करनी पडें। ‘‘शासन जनता के द्वार’’ की मंशा को सिद्ध करने के लिए ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया गया है, जिससे कि ग्राम स्तर पर ही समस्याओं का समाधान हो, लोगो को भागदौड से निजात मिले। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे मामले जो आपसी सहमति से हल किया जा सकता हो, उसमें विशेष रुप से आपसी सहमति के लिए पहल कर उसका समाधान प्राथमिकता के तौर पर कराएं तथा लिए गए निर्णय/सहमति का क्रियान्वयन त्वरित रुप में सुनिश्चित कराएं।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर श्रीपति मिश्र ने कहा कि ग्राम समाधान दिवस पर प्रशासन के सभी उत्तरदायी अधिकारी एक साथ उपलब्ध रहते हुए ग्राम स्तर की विवादों का गुणवत्तापरक निस्तारण करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम समाधान दिवस की सफलता जनता की भागीदारी पर निर्भर करती है, इसके लिए उन्होंने जनता से इस समाधान दिवस में भागीदारी करने का अपील भी किया। इस अवसर पर संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post