आवेदन पत्रों के प्रमाण-पत्रों को जमा करने की अन्तिम तिथि 21 आज

सोनभद्र। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद सोनभद्र में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर चयन हेतु आनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। जिसके अन्तर्गत डैशबोर्ड के अनुसार 15 हजार 33 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। चयन कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के क्रम में जिन आवेदिकाओं द्वारा आनलाईन आवेदन किया गया है, वह आनलाईन किये गये आवेदन पत्रों की प्रति तथा आवेदन पत्र में उल्लिखित समस्त अभिलेख,प्रमाण-पत्र,अंक पत्र,आधार कार्ड इत्यादि की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ एक सेट में विकास भवन के बगल में स्थापित पंचायत रिसोर्स सेन्टर में दिनांक 11 अक्टूबर से जमा कराया जा रहा है। इस कार्य हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अपने विभाग के कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गयी है। आवेदन फार्म जमा करने की अन्तिम तिथि 21 अक्टूबर,2021 निर्धारित है। आवेदन फार्म जमा करने की अवधि सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे से (अवकाश के दिनो को छोड़कर) निर्धारित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि आवेदन पत्र फार्म जमा करने हेतु भीड़ भड़ने की पूर्ण संभावना है। ऐसी स्थिति के दृष्टिगत फार्मों को सरलता पूर्वक जमा करने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। कर्मचारी का नाम श्री निर्भय सिंह को म्योरपुर व बभनी ब्लाक का, श्री प्रदीप मौर्या को घोरावल एवं दुद्धी का, श्री एस0के0 गांगुली को राबर्ट्सगंज एवं चतरा श्री यश्वर चोपन एवं नगवां ब्लाक के कार्य के लिए निर्धारित किया गया है। उपरोक्त नामित कर्मचारी विकास भवन परिसर में स्थित पंचायत रिसोर्स सेन्टर में निर्धारित कक्ष में उपस्थित होकर अपने आवंटित परियोजनाओं के अभ्यर्थियों के अभिलेख,प्रमाण-पत्र, अंक पत्र, आधार कार्ड इत्यादि के स्वप्रमाणित प्रतियों को प्राप्त करते हुए प्राप्त रसीद आवेदनकर्ता को उपलब्ध करायेंगे और प्रतिदिन प्राप्त होने वाले संख्या के सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी को अवगत करायेंगें।