दीपावली मेले का नगर पालिका परिषद में 28 को होगा शुभांरभ-जिलाधिकारी

सोनभद्र। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली मेले का आयोजन 28 अक्टूबर को किया जाना है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दीपावली मेले का मुख्य उद्देश्य पटरी, रेहड़ी बिक्रेताओं के आय बढ़ाये जाने के दृष्टिगत उपयुक्त प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है। मेले में फूड स्टाल तथा बच्चों के लिए झूलें आदि की व्यवस्था करा ली जाय। दीपावली मेले के शुरूआत के तीन दिवसों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया जाय। कार्यक्रम जैसे मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, स्थानीय कौशल कला व प्रदर्शन आदि का व्यवस्था करा लिया जाय। मेला स्थल पर कोविड संक्रमण एवं अन्य प्रकार के बीमारियों से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था, स्वच्छता के मद्देनजर आदि तैयारियां कर ली जाय। कार्यक्रम के दौरान शासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन किया जाय। मेला परिसर में नियमित रूप से साफ-सफाई तथा स्वच्छ पेयजल आदि जन सुविधाओं का समुचित प्रबन्ध करना सुनिश्चित किया जाय। प्रधानमंत्री स्वानिध्य योजना के लाभार्थियों के पंजीकरण हेतु डेस्क लगाया जाय एवं बैंकों के सहयोग से डिजिटल के लेनदेन की जानकारी दिये जाने के लिए स्टाल मेला भी लगाया जाय। मेले में ओ0डी0ओ0पी0 एवं एम0एस0ई0 के स्टाल को जिला उद्योग विभाग के सहयोग से लगाया जाय। मेला स्थल की जानकारी के सम्बन्ध में लोगों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से अवगत कराया जाय, जिससे आम जन मानस को आयोजित होने वाले मेले की जानकारी भलि-भाॅति हो सके। दीपावली मेले में प्रतिभाग करने वाले रेहड़ी, पटरी बिक्रेताओं को चिन्हित कर उन्हें उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराया जाय। दीपावली त्यौहार के एक सप्ताह पूर्व 28 अक्टूबर, 2021 से दीपावली मेले का शुभारंभ किया जायेगा। दीपावली मेले का आयोजन नगर पालिका परिषद के रामलीला मैदान में किया जायेगा। मेले के आयोजन के दौरान उपयुक्त स्थल पर दुकान के बिक्रेताओं के लिए उपयुक्त स्थल पर पार्किंग आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाय। जिलाधिकारी ने स दौरान परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री स्वानिध्य योजनान्तर्गत पंजीकृत,ऋणग्राही स्टीट वेण्डर को प्रेरित करें और उन्हें अधिशासी अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए समुचित स्थान की व्यवस्था सुनिश्चित करवा लें।