अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे

जौनपुर।जनपद शाहजहांपुर कोर्ट परिसर में अधिवक्ता की गोली मारकर की गई हत्या से अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।बार काउन्सिल के आह्वान पर बुद्द्वार को तहसील अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी कर तहसीलदार सुदर्शन कुमार को ज्ञापन सौंपा।अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।धिवक्ताओं ने मांग किया कि अधिवक्ताओं पर हो रहे लगातार जानलेवा हमले एवं भूमि अतिक्रमण पर रोक लगाई जाय।पुलिस को निर्देशित किया जाय कि धिवक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें।एडवोकेट प्रोटेकशन ऐक्ट तत्काल लोकसभा में पारित किया जाय।शाहजहांपुर एवं अन्य सभी मृतक अधिवक्ताओं के आश्रितों को 50 लाख रुपये एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय। इस अवसर पर महामंत्री अवनींद्र दुबे,दिनेश चंद्र सिन्हा,जगदंबा प्रसाद मिश्र,प्रेम बिहारी यादव,अशोक श्रीवास्तव,आर पी सिंह,जितेंद्र श्रीवास्तव,भरत लाल यादव,अजय सिंह,जे पी दुबे,रमेश चंद्र यादव,विनय पाण्डेय,पवन गुप्ता,आशीष चैबे आदि उपस्थित थे।