महर्षि बाल्मीकि की जयंती पर प्रतिमा में किया माल्यार्पण

फतेहपुर। शहर के पीरनपुर स्थित बाल्मीकि पार्क में महर्षि बाल्मीकि जयंती समारोह मनाया गया। जिसमें उपस्थित लोगों ने महर्षि बाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह की अध्यक्षता भक्त दास एवं संचालन दुर्गा पुरी ने किया। कमल बिहारी ने कहा कि समाज को महर्षि बाल्मीकि के बताए हुए रास्ते पर चलना होगा। धीरज कुमार ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि ने कलम की ताकत से महाकाव्य की रचना की। बाल्मीकि समाज उनका अनुसरण करते हुए आईएएस पीसीएस मास्टर डॉक्टर बन सकता है। दुर्गापुरी ने कहा कि हम सबको मिलकर आगे आना होगा, तभी समाज का विकास होगा। जयंती समारोह में राजू धानुक, कमल बिहारी, मनोज घायल, रमेश किशोर, बाबूराम बादल, रिंकू पुरी, विजय बक्शी, रामबाबू, आजाद, उमाशंकर, गोविंदा मक्खन, कमला, मालती, राजू भारती, मुन्ना, संजय चंदेल, सनोज आदि मौजूद रहे।