हार्दिक के गेंदबाजी नहीं करने से भी जीत की संभावनाओं पर असर नहीं पड़ेगा : कपिल

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि टी20 विश्वकप में अगर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या गेंदबाजी नहीं भी करते हैं तो भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कपिल ने कहा कि टीम के पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो पंड्या की कमी पूरी कर सकते हैं। भारतीय टीम को पहले मुकाबले में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान का सामना करना है।कपिल ने कहा, यह सही है कि एक ऑलराउंडर हमेशा टीम में अंतर पैदा करता है पर इसके बाद भी पंड्या के गेंदबाजी नहीं करने से टीम की जीत की संभावनाओं पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। ’ उन्होंने कहा कि ऑलराउंडर होने से टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में लाभ मिलता है। इसके अलावा गेंदबाजी में बदलाव करने के अलावा एक अतिरिक्त विकल्प भी उपलब्ध रहता है।गौरतल है कि पीठ की सर्जरी के बाद से ही हार्दिक अधिक गेंदबाजी नहीं कर पाये हैं। आईपीएल में भी उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी। इसके साथ ही बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा हालांकि एक बल्लेबाज के तौर पर उन्हें टीम में जगह दी जा सकती है। उनकी खराब फिटनेस को देखते हुए ही टीम ने एक बदलाव के तहत ही स्पिनर अक्षर पटेल की जगह शार्दुल ठाकुर को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। तेज गेंदबाज शार्दुल ने आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की थी। बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है, ऐसे में वह हार्दिक की जगह शामिल किये जा सकते हैं।